पुलिस की जांच में पकड़ी गई बालू लदी सात ओवरलोड ट्रक, सीज करने की कार्रवाई

0
310

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर। जिला खनन अधिकारी ने कोतवाली टिकैतनगर पुलिस के सहयोग से गुरुवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक एक करके बालू लदी सात ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पकड़े गए ट्रकों के ड्राइवरों द्वारा सफेद बालू लदे होने के संबंध में कोई भी आवश्यक प्रपत्र नहीं दिखाए जा सके। जिसके कारण जिला खनन अधिकारी ने सभी ट्रकों को सीज करते हुए टिकैतनगर कोतवाली को सुपुर्द दिया है।
जिला खनन अधिकारी ने गुरुवार देर रात कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान सफेद बालू लाद कर जा रही यू पी 41 ए टी 8276, यू पी 41 ए टी 4377, यू पी 41 ए टी 0551, यू पी 41 ए टी 2667, यू पी 41 ए टी 7715, यू पी 41 ए टी 0606 व यू पी 41 ए टी 5077 आदि ट्रकों पर एक एक करके ओवरलोड बालू लदा हुआ देख सभी को रोकने के पश्चात जब जिला खनन अधिकारी ने सभी से ट्रकों में लदी बालू के सम्बंध में आवश्यक प्रपत्र मांगे तो कोई भी दिखा न सका। जिस पर पकड़ी गई सभी कुल सातों ट्रकों को सीज करते हुए कोतवाली टिकैतनगर पुलिस को सुपुर्द दिया है। वही खनन अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उसी के विपरीत ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से जहां टिकैतनगर क्षेत्र की रोड खराब हो रही हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में भी लोगों ने की थी उसके बावजूद भी खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई लेकिन आईटीओ विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। टिकैतनगर क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदी ट्रक पर्याप्त मात्रा में दिखाई देगी लेकिन आईटीओ विभाग की उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here