अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोहेपार व मठिया उर्फ अकटहां गांव के सिवान में स्थिति ईंट भठ्ठों पर काम कर रहे सात मजदूर आकाशीय बिजली चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को आनन फानन में सीएचसी मथौली ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख सातों मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया हुआ था। दोपहर 12 बजे के बाद गरज चमक के साथ मुशालाधार बारिश होने लगी। इसी बीच मठिया उर्फ अकटहां में स्थित जनता ईंट भट्ठा पर काम कर रहे सागर पुत्र संतोष उम्र 17 वर्ष, रतिराम पुत्र छैब उम्र 36 वर्ष, जमूलाल पुत्र चिनीलाल उम्र 40 वर्ष, अजय पुत्र उमेश उम्र 25 वर्ष निवासीगण छत्तीसगढ़ व पंकज पुत्र राजेंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी मठिया उर्फ अकटहां गंभीर रूप से झुलस गए। इसी तरह लोहेपार स्थित सी के आर ईंट भट्ठा पर भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दीपक पुत्र संजय उम्र 19 वर्ष व संजय पुत्र प्रेम लाल उम्र 30 वर्ष निवासी छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों ईंट भट्ठे पर मौजूद लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सी के आर ईंट भट्ठा के मजदूर संजय की जिला अस्पताल में मौत हो है। उधर घटना की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी हाटा ने ईंट भट्ठा का जायजा लिया और जिला अस्पताल में पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना।