सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त सात लोगों की नाइजीरिया में मौत

0
121

Seven killed in a military plane crash in Nigeria

नाइजीरिया (Nigeria ) में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Accident ) हो गया जिससे विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नाइजीरिया (Nigeria )  की वायुसेना के प्रवक्ता इबीकुनले दारामोला (Ibikunle Daramola ) ने ट्वीट किया कि ‘किंग एअर (‘King ear’) 350 विमान ने राजधानी अबुजा (Abuja ) के हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी तभी विमान के इंजन में खराबी का पता चला और विमान ने वापस लौटने का प्रयास किया।’ उन्होंने कहा कि ‘दुर्भाग्य (‘Unfortunate) से विमान में सवार सातों लोगों की मौत हो गई।’

विमानन मंत्री हादी सिरिका (Hadi Sirika ) ने ट्वीट किया, ‘दुर्घटना घातक प्रतीत होती है।. उन्होंने कहा कि सेना मामले की जांच कर रही है। विमान अबूजा (Aircraft Abuja )के उत्तर-पश्चिम में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मिन्ना (Minna)  शहर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना भयावह थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here