अमेरिका में सात भारतीय महिलाएं सम्मानित

0
57

Seven Indian women honored in America

न्यूयॉर्क,। (New York ) अमेरिका (America )में एक कार्यक्रम में सात ऐसी भारतीय महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए अपनी योग्यता का परचम लहरा रही हैं। महिला दिवस पर इनको सम्मानित करते हुए भारत के कंसुल जनरल रंधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal)  ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण से ही विश्व में सामाजिक-आर्थिक विकास की राह आसान हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘भारत महिलाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। हम समाज को आगे बढा़ने के काम में पचास फीसदी आबादी को नहीं छोड़ सकते हैं।’

न्यूयॉर्क के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन, ब्रुकलीन बोरौघ (Brooklyn borough ) सहित कुछ संस्थाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना तेजल अमीन,( Tejal Amin)  हार्टफोर्ड हेल्थकेयर की डा. उमा रानी मधुसडाना, (Dr. Uma Rani Madhusdana ) डेंटिस्ट आभा जायसवाल ,( Abha Jaiswal)  सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली सबीना ढिल्लन, (Sabina Dhillon ) स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली नर्स रश्मि अग्रवाल, (Nurse Rashmi Aggarwal ) प्रोड्यूसर एक्ट्रेस रसाना शाह (Rasana Shah ) व संस्था मास्क स्क्वाड को सम्मानित किया गया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here