अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में चल रहे हनुमान जन्मोत्सव के चौथे दिन श्रीसंगीतमय अखंड रामायण पाठ का आरंभ विधिवत पूजन पं. रमेश कुमार रावत, जगदीश पाठक, आदित्य नारायण तिवारी ने किया संगीतमय अखंड रामायण पाठ का पं.कृष्णकांत तिवारी द्वारा विधिवत रामायण पाठ सम्पूर्ण किया गया। दो दिन तुवन मंदिर प्रांगण मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, 28 अप्रैल को सत्यनारायण की कथा के साथ 7 दिवसीय कार्यक्रमों का विधिवत समापन होगा। अखंड रामायण पाठ के समापन के अवसर पर अध्यक्ष पं.ब्रजेश चतुर्वेदी, श्यामकांत चौबे, राजेश दुबे, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, डा.प्रबल सक्सेना, अमित तिवारी, राकेश तामिया, शिवकुमार शर्मा, चंद्रशेखर राठौर, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, धर्मेंद्र चौबे, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित थे।