सेवा आगरा ने शुरू की शीतल जल सेवा, भीषण गर्मी में सूखे कंठ को मिलेगी राहत

0
13

आगरा। तपती गर्मी में प्यास से बेहाल राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से सेवा आगरा संस्था द्वारा सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर शीतल जल सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सेवा पूरे वर्ष उपलब्ध रहेगी, जिससे राहगीर स्वच्छ व शीतल जल का लाभ ले सकेंगे। गुरुवार को जनकल्याण की इस पहल का उद्घाटन सेवा आगरा के अध्यक्ष एवं पार्षद मुरारी लाल गोयल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जल सेवा की इस मुहिम में आगरा के सभी सामाजिक संगठन आगे आए और इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और “गर्मी में हर व्यक्ति को स्वच्छ व ठंडा पानी सुलभ हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष तक फूस की प्याऊ लगाई जाती थी किंतु इस बार टीन शेड में बॉक्स बनाकर प्याऊ लगाई गई है जिससे प्याऊ के अंदर स्वच्छता और शीतलता बनी रहे। मटके का प्राकृतिक शीतल जल राहगीरों को प्याऊ में पिलाया जाएगा।”

संस्था की संस्थापक सुमन गोयल ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर राहगीरों को शरबत व मौसमी फल भी वितरित किए गए। सेवा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहगीरों ने कहा कि “इस चिलचिलाती गर्मी में यदि रास्ते में ठंडा व स्वच्छ पानी मिल जाए, तो यह किसी वरदान से कम नहीं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here