शासन की मंशा अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता से खरीद करने की मांग
भाकियू लोकशक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। मूंगफली क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता न बरते जाने के साथ-साथ व्यापक पैमाने पर की जा रहीं अनियमित्ताओं के खिलाफ सोमवार को भारतीय किसान यूनियर लोकशक्ति ने प्रदेश मुख्य सचिव कु.गजेन्द्र सिंह बुन्देला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा।
प्रदर्शन करते हुये प्रदेश मुख्य सचिव कुँ.गजेन्द्र सिंह बुन्देला ने बताया कि प्रदेश सरकार से किसानों को समृद्ध करने एवं आय दुगनी करने के लिये विभिन्न सरकारी योजनायें संचालित की जा रही है। किन्तु जिले में विभिन्न सरकारी विभागों की लचर एवं अनियमित नीति के कारण उक्त योजनाओं का लाभ किसानों को समुचित एवं समय से नहीं मिल पा रहा है एवं मध्यस्थ (दलाल) उन सुविधाओं का अनुतिच लाभ उठाते आ रहे हैं व उठाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिये किसान संगठनों द्वारा अनेकों बार धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन किये गये। बताया कि मूंगफली खरीद केन्द्रों में अनियमिततायें की जा रही हैं। क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसान रजिस्ट्रेशन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। वास्तविक किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है एवं व्यापारियों के माध्यम से रातों रात फर्जी किसानों के रजिस्ट्रेशन कर मूंगफली का क्रय किया जा रहा है और किसानों के हक का लाभ परोक्ष रूप से व्यापारियों को दिया जा रहा है। इसकी जांच की जाये एवं आधार कार्ड का मिलान एवं मशीन पर अंगूठा लगवाकर मूंगफली क्रय की पारदर्शी प्रक्रिया पूर्ण की जाये। जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए प्राधिकृत बीमा कम्पनी द्वारा खरीफ 2024 में अतिवृष्टि से नष्ट हुयी फसलों के बीमा में गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है एवं ऑफलाइन शिकायत करने वाले किसानों को लोकल बीमा क्लेम से वंचित कर दिया गया है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करायी जाये एवं सभी बीमित किसानों को 1 नवम्बर 2024 से नियमानुसार का भुगतान कराया जाये। मय ब्याज के बीमा क्लेम शासन द्वारा देय आपदा राहत राशि में कई किसानों को कई मौजों में जमीन होने के फलस्वरूप एक मौजा की राहत राशि देकर राहत राशि के पूर्ण लाभ से वंचित कर दिया गया है तथा कई किसानों की जमीन अधिक होते हुए भी कम राशि दी गयी है एवं अनेकों को कम जमीन होते हुए भी अधिक राशि का भुगतान किया गया है।
जो प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है जिसकी सही जांच कराकर पात्र किसानों को राहत राशि का लाभ दिलाया जाये। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने कहा कि जिले के निर्माणाधीन भावनी बांध एवं जिले के अन्य निर्माणाधीन बाधों में प्रभावित किसानों की भूमि का प्रतिकर एवं छूटी हुयी सम्पत्ति कुआ, बंधी, पेड़, नलकूप, घर-मकान आदि का अवशेष प्रतिकर तुरन्त दिलाया जाये। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध ने कहा कि जिले में किसानों की रबी की फसल हेतु नहरों का सचालन सही व समय से कराया जाये। नलकूपों के लिये बिजली पूर्ण रूप से दी जाये एवं किसानों का सरकारी विभागों से शोषण बन्द कराया जाये। वरिष्ठ किसान नेता लाखन सिंह पटेल ने कहा कि जिले में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में ग्राम स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ भारी धोखाधडी एवं छल-कपट किया जा रहा है। जिसकी सही जांच कराकर रोक लगायी जाये एवं विवादग्रस्त बुरौगांव के चकबन्दी लेखपाल को हटाकर उनकी अनियमितताओं की जांच कराकर समुचित कार्यवाही की जाये। कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी 23 दिसम्बर को किसान दिवस पर ललितपुर के किसान लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री के समक्ष घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय प्रदेश मुख्य सचिव कुं.गजेन्द्र सिंह बुन्देला, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, वरिष्ठ किसान नेता लाखन सिंह पटेल, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध, मुकेश लोधी, रतीराम पटेल, बाबूलाल दुबे, के.के.पाठक, राकेश सिंह लोधी, मुलायम सिंह, भगवत प्रसाद, राजीव सिंह, उमेश पुरोहित, आजाद सिंह, महेश, भारत सिंह यादव, रणधीर प्रजापति, विनोद रैकवार, काशीराम, शेरसिंह, गनेश, नारायणदास, सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read