सड़क बनवाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी।

0
193

अवधानामा संवाददाता

मौदहा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गऊघाट छानी से परसदवा डेरा की सड़क दूरी लगभग 2 किमी को बनवाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी अनशन कारी बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत गऊघाट छानी से परसदवा डेरा की सड़क आजादी के बाद से नही बनी है जिस कारण गांव के लोगो को आज भी कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है हमारे गांव में कभी भी एंबुलेंस नही पहुंचती हम लोग अनेक मुसीबत का सामना करते है लेकिन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए मजबूरन हमे अनशन करना पड़ रहा है यह अनशन अनिश्चित कालीन है जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा और हम समस्त परसदवा डेरा वासी आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। गांव में रहकर ही अपनी मांग को रखेंगे अनशन दिन रात बराबर जारी रहेगा।
एक ओर सरकार सड़को को लेकर बड़े दावे करती है और एक और हमारा मजरा है जो आज भी सड़क के लिए तरस रहा है सैकड़ों बार ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो मजबूरन अनशन कर रहे है जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आज अनशन में मुख्य रूप से दयाराम पाल, दुल्ला निषाद, छोटे लाल वर्मा, लाल सिंह यादव, मुनीश खान, शिवकरण सिंह सहित 2 दर्जन से अखिल ग्राम वासी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here