शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 42,000 अंकों के पार

0
137

मुंबई: गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं. सेंसेक्स में 137.21 अंकों की उछाल हुई है और सेंसेक्स 42,006.38 के रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी 12,377.80 के आंकड़ों पर काम कर रहा है.बैंक शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई थी .

बीएसई का सेंसेक्स करीब 80 अंक गिर गया था. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार – चढ़ाव के बाद 79.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 12,343.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को नयी ऊंचाई पर बंद हुए थे.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 5.44 प्रतिशत की गिरावट रही. इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.21 तक प्रतिशत गिर गए. इसके विपरीत, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, मारुति, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.58 प्रतिशत तक लाभ में रहे. विश्लेषकों का मानना है कि चीन और अमेरिका के पहले चरण के व्यापार समझौते में शुल्क वापसी की बात शामिल नहीं होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और बाजार रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here