दरियाबाद पुल के नीचे नाला के बाहर शव मिलने से सनसनी

0
48

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दरियाबाद पुल के नीचे सड़क से लगभग बीस फीट खाले नाला के बाहर सैर पर निकले ग्रामीणो ने देखा तो पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर
मौजूद साथी की मदद से शव की पहचान कर मृतक के परिजनो को पुलिस सूचना दी। शव की पहचान विशाल साहनी के रूप मे की गई।
म ऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला बर ईपुर निवासी विशाल साहनी 20वर्ष पुत्र देवराज साहनी अपने साथी शिव प्रसाद प्रजापति पुत्र दाल चन्द प्रजापति के साथ मुबारकपुर नगर के मोहल्ला नेवादा मे बारात करने आया हुआ था। नगीना के घर पर मोहम्मदाबाद के कादीपुर गांव से बारात आयी थी।बारात मे शामिल होकर बा इक से विशाल और अपने साथी के साथ वापस घर बर ईपुर लौट रहे थे।लौटते समय नशे की हालत मोटर साइकिल से लगभग साढ़े ग्यारह बजे दरियाबाद पुल के पास पहुंचे थे की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे बीस फीट खाले नाला के बाहर गिरी। इससे चालक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया और वही पर दम तोड़ दिया।जबकि साथी छिटक कर सड़क पर गिरा और इसको मामूली चोट आई। घटना की जानकारी शनिवार को अल सुब्ह सैर पर निकले स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर शव देखा तब यह खबर क्षेत्र मे फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव ,व पास मे मोटर साइकिल बरामद पाया। मौके पर ही मौजूद साथी शिव प्रसाद प्रजापति ने मृतक की पहचान करायी। साथी ने बताया कि वह सड़क पर गिरकर बेहोश था। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की मृतक नशे की हालत था।उसके पाकेट दारू भी मिली थी।सूचना पाकर परिजन थाने पर पहुंच कर घटना के संबंध मे तहरीर पिता देवराज साहनी ने तहरीर दी। शव को पोस्ट मार्टम कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर मोर्चरी हा उस जिला अस्पताल भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here