ललितपुर। जिले की पत्रकारिता में अपने सरल, सौम्य व्यवहार और अपनी उत्कृष्ट लेखनी के जरिए पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार पं.राकेश शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया। उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार पं.राकेश शुक्ला के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर शहर में शोक लहर दौड़ गयी। यह दुखद समाचार सुनकर शहर के विभिन्न तबके के लोगों का उनके पैतृक निवास मोहल्ला सरदारपुरा में जमाबड़ा लग गया। लोगों ने उनके असमय निधन को गहरा आघात बताते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें कीं। अपराह्न 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास से इलाईट स्थित मुक्तिधाम तक पहुंची, जहां जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर चन्द्रभूषण प्रताप, एसडीएम न्यायिक मनीष कुमार, नायब तहसीलदार के अलावा अनेकों प्रेस क्लब (रजि.) के पदाधिकारी व सदस्य, बीएमपीसी रजि. के पदाधिकारी, राजनेता, अधिवक्ता, राजस्व कर्मियों के अलावा हर वर्ग के लोग पहुंचे। मुक्तिधाम पर मान्यता प्राप्त पत्रकार राकेश शुक्ला को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी।
पंचतत्व में विलीन हो गये वरिष्ठ पत्रकार पं.राकेश शुक्ला
Also read