वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार नितिन वैद्य ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

0
1045

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । बच्चें देश के भविष्य है, और इन्हीं बच्चों में व्यक्तित्व के विकास के लिए मधु दण्डवते जन्म शताब्दी समिति और राष्ट्र सेवा दल के सयुक्त तत्वाधान में सहजनवा कस्बे में स्थित मुरारी इंटर कालेज पर बीते 26 मई से प्रारंभ हुए छ: दिवसीय शिविर का समापन विद्यालय परिसर में वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार व राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष नितिन वैद्य ने किया ।
बताते चले की भावी पीढ़ी को सेवा, संस्कार और प्रगति के मूल्यों से समृद्ध करने के लिए राष्ट्र सेवा दल के तरफ से चुने हुए विद्यालयों पर शिविर लगा कर विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितिन वैद्य ने कहा की इस शिविर के माध्यम से हम बच्चो में एक जिम्मेदार नागरिक होने के गुण का विकास करेगें तथा साथ ही ये भी सीखेंगे की व्यक्तित्व विकास के माध्यम से ही हम सीख सकते है की परिवार, समाज और देश के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारियां है, और उन जिम्मेदारियों का निर्वहन हम किस प्रकार से कर सकते है ।
समापन समारोह के अवसर पर शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने सामूहिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीतों से समा बांधे रखा । छः दिवसीय शिविर को राष्ट्र सेवा दल महाराष्ट्र से आए सदाशिव मुगदाम, राज कांबले, बाबा साहेब जदाक, पार्थ हेगाने, दीप्रिया व रानी कुमारी ने प्रशिक्षित किया ।
इस मौके पर राष्ट्र सेवा दल के अधिकारिगण शिविर के संयोजक अरुण श्रीवास्तव व विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी, शिक्षकगण सहित शिविर में प्रतीभाग कर रहे सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here