तनावमुक्त जीवन जीने को वरिष्ठ नागरिकों ने खेले गेम्स

0
262

 

 

अवधनामा संवाददाता

 

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इंडोर गेम्स समिति के अध्यक्ष विजय अरोड़ा के नेतृत्व में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लूडो, कैरम बोर्ड, म्यूजिकल बॉल, तंबोला, बास्केट बॉल आदि खेलों में भागीदारी की गई।
संस्था कार्यालय पर तीन दिवस तक चले इन खेलों में लूडो में सुभाष मनचंदा एवं कैरम में अजय अत्री, बकेट बॉल में संजय मित्तल, तंबोला में सुभाष चंद वालिया, म्यूजिकल बॉल में संजय मित्तल विजयी रहे। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक के.एल. अरोड़ा ने कहा कि संस्था निरंतर ऐसे मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के सदस्यों के लिए करती है ताकि सभी वरिष्ठ नागरिक अपना जीवन तनाव मुक्त ढंग से जी सकें।
यह देखने में आता है की वरिष्ठ नागरिक जिम्मेदारी निभाते निभाते स्वयं के लिए जीना एवं समय निकालना भूल जाते हैं ऐसे में संस्था उनके अंदर छिपे बचपने को बाहर निकालने का कार्य इन खेलों के माध्यम से कर रही है, जिसका सभी वरिष्ठ नागरिक लुफ्त उठाते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को सहारनपुर में एक मंच प्रदान हुआ है इस मंच का लाभ जनपद के सभी वरिष्ठ नागरिक उठाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में संस्था की सदस्यता ग्रहण कर सेवा कार्य करें।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर केके खन्ना एवं महासचिव सुरेंद्र कुमार लूथरा ने भी विजई सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में केएल दावड़ा, गुरदीप सिंह बवेजा, आरके जैन, प्रेमनाथ छोकरा, कैप्टन टी.एस. चन्नी, अनिल तलूजा, रेखा हांडा, संपूर्ण सिंह, मूलचंद आनंद, योगेंद्र कुमार, रामेश्वर प्रसाद, श्याम दत्त शर्मा, प्रवेश धवन, आदि उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here