Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeवरिष्ठ नागरिकों ने करायी श्वास व हड्डी रोगों की जाँच

वरिष्ठ नागरिकों ने करायी श्वास व हड्डी रोगों की जाँच

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित निशुल्क श्वास रोग एवं हड्डी रोग जाँच शिविर में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य चैकअप किया गया और 40 लोगों की पीएफटी, ईसीजी, ब्लड शुगर आदि की जांच की गयी।
दिल्ली रोड स्थित एक चिकित्सालय में आयोजित श्वास रोग एवं हड्डी रोग जांच शिविर में श्वास रोग विशेषज्ञ डा. निशान्त सक्सैना एवं डा. दीपक उनियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ नरे लगभग 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क परामर्श दिया तथा 40 वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क पीएफटी, ईसीजी, ब्लड शुगर इत्यादि की जाँच की। संस्थापक केएल अरोड़ा एवं मण्डल अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि संस्था द्वारा अरोग्यम अभियान के अर्न्तगत न्यूनतम दर पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इसी श्रंखला में आज इस निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य किया जा रहा है। संस्था की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष आरएस माथुर ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज के स्वास्थ्य जाँच शिविर में दोनो चिकित्सकों ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक अपनी सेवाऐं दी हैं तथा भविष्य में भी जो वरिष्ठ नागरिक अपने ईलाज के लिये आयेंगे, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। संस्था की स्वास्थ्य समिति में अध्यक्ष स.सम्पूर्ण सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, आरके हाण्डा, अनिल तलूजा, प्रेम प्रकाश शर्मा, अमृत लाल अरोडा, रामेश्वर प्रसाद, मूलचंद आनंद रहे। इसके अलावा स्वास्थय जाँच कराने वालों में यशपाल मलिक, सुनिता मलिक, विजय कुमार अरोडा, कैप्टन टीएस चन्नी, श्रीमती बलबीर कौर चन्नी, केएल बब्बर, केएल ग्रोवर, नीलम ग्रोवर, गजराज सिंह, यशोदा शर्मा, राजेश्वर बंधु, शोभा देवी, एमएस आनंद, गणेश दास चौहान, आरसी शर्मा, अनुपमा महाजन, सुन्दर दास छाबडा, कवंर पाल शर्मा, सत्य कुमार शर्मा, सीके जैन आदि रहे। चिकित्सकीय टीम के स्टॉफ में डा.रूचिका, सुहैल, माही, काजल, अनीशा, हर्षित, अंजू, आशीष रोहिला, अंकित सैनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular