Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurवरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

दस सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से समय लेकर बैठक की। बिंदुवार चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। प्रदेश एवं केंद्र को प्रेषित ज्ञापन तत्काल प्रेषित करने की बात कही। साथ ही वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का ज्ञापन लेकर उसके क्रियान्वयन हेतु बिंदुबार सीसी कैमरे लगने की बात, अतिक्रमण की बात हो, केंद्र से रेल सुविधा की बात हो, प्रदेश के मुख्यमंत्री से वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग बनाने की बात में अपनी सहमति देते हुए पुरानी नगर पालिका में हाल को वरिष्ठ नागरिकों हेतु आवंटित करने की व्यवस्था तत्काल करवाने, जिला चिकित्सालय में पर्चा, डॉक्टर एवं दवा की अलग व्यवस्था करने, पोस्ट ऑफिस, बैंकों में बैठने की व्यवस्था और आहरण/वितरण में अलग विंडो बनाने की व्यवस्था के साथ वरिष्ठ नागरिकों को लावारिस जानवरों से सुरक्षा में तत्काल कार्यवाही की बात कही। मुख्यमंत्री से दिए गए ज्ञापन के अनुसार उचित कार्यवाही करते हुए कार्य निस्तारित करने में अपनी अहम भूमिका की बात कही। वरिष्ठ नागरिकों को नगर पालिका परिषद में पार्षद के रूप में विधानसभा में विधान परिषद सदस्य के रूप में तथा लोकसभा में राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित किए जाने के प्रावधान को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को लिखने की स्वीकृति भी जिलाधिकारी ने पत्र अनुसार प्रदान की। बैठक में महासचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने बिंदुवार क्रमांक 1 से 10 तक जिलाधिकारी के समक्ष जनपद के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं रखी, जिनका बाबू गंधर्व सिंह, प्रीतमलाल विश्वकर्मा, राजेश एड., राजेंद्र कुमार तिवारी, अनुराग शरण श्रीवास्तव, दानवीर सिंह, आत्माराम रिछारिया, गिरजाशंकर दुबे, प्रताप नारायण दीक्षित, राजाराम गोस्वामी, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी एवं अन्य पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में पुरजोर समर्थन कर स्वीकृति प्रदान की। अधिकारी वर्ग में वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अन्य विभाग की अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular