भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीयमंत्री शाह आज गुजरात और दमन-दीव के चुनावी दौरे पर

0
192

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज गुजरात और दमन-दीव के चुनावी दौरे पर रहेंगे। शाह इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर दिन-रात एक कर रहे हैं। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह व सहकारितामंत्री शाह के आज के चुनाव दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज सुबह सवा 11 बजे गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार करेंगे। वह बोडेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वलसाड लोकसभा क्षेत्र में वांसदर के गांधी मैदान में दोपहर सवा एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3ः30 दमन-दीव में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। यहां दमन के दुनेठा स्थित स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here