अवधनामा संवाददाता
हाई रिस्क प्रेग्नेंशी को लेकर सीएचसी कूरेभार में सीडीओ ने की समीक्षा बैठक।
सुलतानपुर। हाई रिस्क प्रेग्नेंशी को लेकर कूरेभार स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम व स्टाफ नर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित कि गयी। इसी कड़ी में सीडीओ अतुल वत्स सर्व प्रथम कूरेभार ब्लाक पहुँचकर विकास कार्यो से संबंधित पत्रावलियों व उपस्थित पंजिका का अवलोक किया। जिसमे वरिष्ठ सहायक दुष्यन्त बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। तदोपरान्त उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि वे पूरे माह से अनुपस्थित है। तत्पश्चात उपस्थित उर्दू अनुवादक ने बताया कि ये बिना बताए अक्सर ब्लाक से चले जाते है। जिसपर सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने का निर्देश दिया है। सीडीओ अतुल वत्स के द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य अधीकरियों एवं कर्मियों के साथ हाई रिस्क प्रेग्नेंशी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। जिसमे सीडीओ अतुल वत्स ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव को लेकर कदापि लापरवाही न बरती जाएं। सरकार के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुवधाओ का लाभ हर हाल में प्रसव पीड़ित महिलाओ को दिया जाए। बैठक में मौजूद एएनएम व स्टाफ नर्स से परिचय प्राप्त करते हुए सीडीओ श्री वत्स ने बताया कि गर्भवती महिलाओं से आयुष्मान गोल्ड कार्ड की जानकारी अवश्य की जाए। साथ ही गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाने से पूर्व ही प्रेग्नेंट महिलाओ की हिमोग्लोवीं, एचआईवी, व नियमित टीकाकरण समेत अन्य सम्पूर्ण जांच करवाने के बाद ही महिलाओं का प्रसव करवाया जाए। इसी बीच कूरेभार सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आयुष्मान मित्र के पद पतः तैनात मोनिका पाल बैठक में नही है और यदा कदा ही आती है। जिसके कारण सीडीओ श्री वत्स ने कार्यवाही करते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत सीडीओ श्री वत्स ने प्रसव कक्ष एवं पीएनसी कक्ष का निरीक्षण किया। वही ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स शीतल से अप्रैल माह में होने वाले प्रसव की जानकारी लिया। जिसपर स्टाफ नर्स शीतल ने बताया कि बीते अप्रैल माह में कुल 95 महिलाओं का प्रसव हुआ था। तब सीडीओ अतुल वत्स ने नर्स शीतल के कार्यो की सराहना की और प्रसव कक्ष में लगे एसी व शौचालय को तत्काल ठीक करवाने का निर्देश सीएचसी प्रभारी पंकज कुमार को दिया। इस मौके पर कूरेभार सीएचसी प्रभारी पंकज कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, बीडीओ दिव्या सिंह, डॉ ऋचा, डॉ अरसद वारसी, चीफ फार्माशिष्ट राधे श्याम मौर्य, एलटी अशोक मौर्य, आरएन मौर्य समेत कई एएनएम व स्टाफ नर्स मौजूद रही।
Also read