इटावा। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ द्वारा मोहम्मद आमिर वरिष्ठ लेखाकार,बेसिक शिक्षा विभाग इटावा का पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ ट्रांसफर होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया।
उक्त कार्यक्रम में संघ के कानपुर मंडल अध्यक्ष शाहनवाज अतहर द्वारा मोहम्मद आमिर का स्वागत फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया।मंडल अध्यक्ष द्वारा उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
जनपद के समस्त शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने में श्री आमिर की बहुत मदद रही।कानपुर मंडल महामंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि वास्तव में उनके जैसा कर्मठ व्यक्ति मिलना बहुत सौभाग्य की बात है।अंत में सभी शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मोहम्मद आमिर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।