अवधनामा संवाददाता
करणी सेना की बैठक में रूपरेखा तय
ललितपुर। श्रीराजपूत करणी सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह परमार के मुख्यातिथ्य में आजादपुरा ललितपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में 9 मई 2024 को महाराणा प्रताप जयंती को मनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी समय मे करणी सेना का विस्तार किया जाएगा, जिसको प्रत्येक तहसील ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। 9 मई को क्षत्रिय समाज मन्दिर बंशीपुरा में महाराणा प्रताप के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। अतएव जनपद के सभी क्षत्रिय बन्धु अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया है। बैठक में जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह परमार, क्षत्रिय महासभा से सुरेन्द्रपाल सिंह वघेल, भगवत सिंह बैस, पुष्पेंद्र सिंह बुन्देला, भूपेंद्र सिंह तोमर, सत्यप्रताप सिंह परमार, मोंटी राजा बैस, कुनाल राजा परमार, आकेन्द्र राजा, अभिराज राजा, बिट्टू राजा, यशपाल सिंह बुन्देला, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, कृष्णपाल सिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता यशपाल सिंह परिहार (टीटू राजा) जिलाध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना ने एवं संचालन पुष्पेंद्र सिंह बुन्देला ने किया।उपस्थित सभी लोगो का आभार भगवत बैस ने जताया।