स्वशासी राजकीय महाविद्यालय में एचआईवी/एड्स को फैलने से रोकने पर मंथन।
सुल्तानपुर। देश में जिस प्रकार से एड्स संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है,चिंता का विषय है,इसे कैसे रोका जाए इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और समाजिक संगठन लगातार प्रयास कर रहे है,जिसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है,एक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एचआईवी/एड्स संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे निचले स्तर पर सुल्तानपुर जनपद में होने के बाद भी चिंता का विषय है,इसी को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग और समाजिक संगठन इसके फैलाव और बचाव के लिए काफी गंभीरता के साथ जमीन पर उतरकर काम कर रहा है,स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डां.सलिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डां.लालजी,डीटीओ डां.आरके कन्नौजिया,मुख्य चिकित्साधिक्षक डां.एसके गोयल, ब्लडबैंक प्रभारी डा.आरके मिश्रा,डां.आर धीरेन्द्र, डां.मो.अबसार,डां.संजय सिंह, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही,संतोष सिंह,बलराम पाल,बाल विकास विभाग से विकास श्रीवास्तव, मोस्ट कल्याण संस्था से राम उजागिर यादव, सीमा श्रीवास्तव, लक्ष्मी सोनी,सीमा भाष्कर, अनुराग गुप्ता,सहित दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों ने एचआईवी/एड्स को फैलने से कैसे रोका जाए इसपर अपने-अपने विचार व्यक्त किए, वक्ताओं ने एड्स और क्षयरोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इसके लिए सबसे बड़ा हथियार जन-जागरुकता है,वही समाजिक संस्थाओं के जिम्मेदारो ने बताया की पिछले लंबे समय से हम गांव, शहर और कस्बो में जाकर लोगों के बीच काम कर रहे है,संक्रमित मरीजों से मिलकर उन्हे सामान्य जीवन कैसे जिया जा सकता है,इसकी काउंसलिंग करते है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में लाकर उनका सहयोग करते है,संस्थाओं ने कहाकि इसमें स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है,जिसके कारण आज प्रदेश में अपना जनपद सबसे निचले पायदान पर है।
Also read