भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
1102

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. उण्प्रण् शासन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन में भू.जल संरक्षण सप्ताह के तहत महाविद्यालय में भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विचार गोष्ठी में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोण् ज्योति पंत ने भूजल संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी को साझा करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भूजल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराई। डॉण् डीण् एनण् मालपानी विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने भूजल संरक्षण से सम्बन्धित राजस्थान में छाजल व्यवस्था का उदाहरण देते हुए रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोण् सुभाष चन्द्रा ने घरो में जल निकासी के स्थान पर सोख्ता गड्ढों के निर्माण एवं दैनिक प्रयोग में पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने की जानकारी देकर छात्र.छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोण् हेमन्त पाल ने वर्षा जल संरक्षण हेतु स्टोरेज टैंक व तालाबों एवं सरोवरों के निर्माण पर बल दिया तथा भविष्य में होने वाले जल संकट को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियानों को चलाने में छात्र.छात्राओं की भागीदारीकी प्रसंशा करते हुए जल संरक्षण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के अंत में जल संरक्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः वर्तिका वर्माए आदित्य पाण्डेय व अंकुर गुप्ता को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोण् सुभाष चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्रध्यापकगण प्रोण् डीण् केण् सिंहए प्रोण् नूतन सिंहए प्रोण् विशाल द्विवेदीए प्रोण् संजय कुमारए प्रोण् मनोज मिश्रए डॉण् इष्ट विभुए डॉण् ओण्पीण् सिंहए मोण् आमिरए डॉण् अमित सिंहए देशराजए बृजेश शुक्लाए विनयतोष गौतम व बड़ी संख्या में छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here