बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0
83
महोबा । रोशन सिंह बदनसिंह गायत्री महाविद्यालय कबरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर के अंतिम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर गोष्टी का आयोजन ग्राम बीला दक्षिण की पंचायत भवन में कराया गया । इस मौके पर बेटों के साथ साथ बेटियों को भी समान शिक्षा देने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि ग्राम बीला दक्षिण के प्रधान मेवालाल अनुरागी व विशिष्ठ अतिथि महिला एव बाल विकास विभाग से क्षमा व सखी वन स्टाफ सेंटर की काउन्सलर पूर्णिमा उपस्थित रहीं। इस मौके पर सभी छात्र, छात्राओं काे उत्साह वर्धन करते हुए क्षमा ने महिलाओं को स्वलम्बी बनाने की प्रेरणा दी ।उन्होंने महिलाओं एव किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान के बावत जानकारी दी।
उन्होन वर्तमान समय मे हो रही घटनाओ जैसे, घरेलू हिंसा, एसिड आटेक, छेड़ छाड़, दहेज उत्पीड़न, व अल्प प्रवास पर विस्तार से चर्चा की । उपस्थित सखी वन स्टाफ सेंटेर की काउन्सलर पूर्णिमा ने मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं व उसका लाभार्थी कौन हो सकता है । इस पर चर्चा की स्वलम्बन योजना सबला योजना, बाल कल्याण योजना, जननी सुरक्षा योजना, आरोग्य सेवा, जन्म शिशु सुरक्षा व मुख्यमंत्री कन्या दान योजना आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी गई ।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जागरूकता की महती आवश्यकता है। प्रतिभा पाठक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत प्रधानमंत्री जी ने कब और क्यों की इस पर चर्चा की गई । बीए की छात्रा चंचल यादव द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । समस्त छात्र, छात्राओं ने पूर्ण निष्ठा हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञान सिंह, कल्याण सिंह देवेन्द्र सिंह, सीवी सिंह, मीनाक्षी विश्वकर्मा, प्रतिभा पाठक, समीना बानो, सुलोचना द्विवेदी, पूनम सिंह, संदीप कुमार, प्रज्ञा चौरसिया व मानवेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here