मौदहा हमीरपुर।देश की टीबी के खिलाफ जंग में सघन अभियान चला कर टीबी रोगियों की खोज की जाएगी और उसके बाद उनकी जांच कराई जाएगी ताकि टीबी को हराया जा सके।
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें साठ वर्ष के अधिक आयु के वृद्ध नागरिक,कुपोषित व्यक्तियों,ऐसे व्यक्ति जो पहले कभी टीबी से ग्रसित रहे हैं और अब ठीक हो चुके हैं और ऐसे व्यक्ति या परिवार जो टीबी के रोगियों के साथ में रह रहे हैं।साथ ही डायबिटीज रोग से ग्रस्त मरीजों,एचआईवी संक्रमित व्यक्ति और धूम्रपान या नशे के आदि व्यक्तियों की जांच की जाएगी।इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डा.रजत रंजन तिवारी ने बताया कि ऐसे सभी लोगों की जांच और सीने का एक्सरे कराने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे टीबी को हराया जा सके।इस दौरान सीएचसी का पूरा स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और ए.एन.एम.सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read