युवा महोत्सव पर सेमिनार का आयोजन छात्राओं ने किया प्रतिभाग

0
149

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सेमिनार का आयोजन नागालैण्ड विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग तथा विन्ध्य कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में “अध्ययन पद्धतियों का पारस्परिक आदान-प्रदान” विषय पर किया गया। जिसमे दानो राज्यों के छात्र-छात्राओं प्रोफेसरो तथा रिसर्च स्कालरों द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमे नागालैण्ड विश्वविद्यालय प्रोफेसर अम्बरीश सिंह, तेम्सुइनला अमेर, अचेन्ला तथा रिसर्च स्कॉलर थेरोला और मान्थाइ सहित 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कालेज की छात्राओं द्वारा वर्तमान समय के मुख्य रिसर्च टॉपिक पर चर्चा की गयी तथा प्रोफेसर एवं शिक्षकों द्वारा रसायन विज्ञान विषय को बच्चो द्वारा छोड़ने तथा पाठ्यक्रम को कैसे रूचिकर बनाया जाय इस पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनो विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमो का भी आदान-प्रदान किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय को नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उपनिदेशक अनिल सिंह द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नें छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती ऐसे समय में इस बार पड़ रही है जब सारा भारत अयोध्या जी में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की प्रतिक्षा कर रहा है। 22 जनवरी 1863 को विश्वनाथ दत्त के पुत्र के रूप में मकरसक्रान्ति संवत् 1920 को जन्मे विरेश्वर ही नरेन्द्र नाथ दत्त थे जिन्हे स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने विवेकानंद नाम दिया था। विवेका नंद जी वेदान्त और अध्यात्म के विख्यात गुरु थे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने सम्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानंद के विचार ज्ञान की खान है उन्होने कहा था उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय। इस अवसर पर नागालैण्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अम्बरीश सिंह ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सत्र 2023 में टॉप-10 में एम०ए० इतिहास की-2 चित्रकला की-3 तथा शिक्षाशास्त्र की 1 छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० कैलाश नाथ, डॉ० अरुणेन्द्र संदल, डॉ० मालती, डॉ.0 अनुग्रह सिंह, पंकज सिंह, मनीश, अनिश सिंह तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here