विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

0
46

 

अवधनामा संवाददाता

वृक्षारोपण कर दिया गया, शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने का संदेश

 

लंभुआ/सुलतानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लंभुआ रेंज कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी का “विषय शुद्ध पर्यावरण के लिए हमारी जिम्मेदारी“ गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, गोष्ठी की शुरुआत लंभुआ कोतवाली के प्रभारी एके सिंह ने शुद्ध पर्यावरण विषय पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि हमसभी को शुद्ध पर्यावरण की जरूरत है, लेकिन इसके लिए हमारी कितनी जिम्मेदारी है, इसे जानते हुए भी हम नजरअंदाज करते है, श्री सिंह ने कहाकि अपने जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य लगाए, हमआप जितना वृक्ष लगाए गें, उतनी ही हमें शुद्ध वायु और जलवायु मिलेगी, उन्होनें कहाकि आज जिस प्रकार तापमान है, उसके जिम्मेदार हम कहीं ना कही जरूर है। गोष्ठी को आगे बढा़ते हुए बीडीसी जगदीश तिवारी ने कहाकि निरोगी जीवन का मजबूत आधार शुद्ध पर्यावरण है, आज जिस प्रकार हरियाली पर संकट मड़रा रहा है, यह हमारे निरोगी जीवन के लिए नुकसानदेह है, हमें जल, जंगल बचाने की औपचारिकता नही, बल्कि पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है, क्षेत्रीय वनाधिकारी मो.इब्राहिम ने गोष्ठी में आए हुए गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहाकि सिर्फ एकदिन पौधरोपण करने से कुछ नही होगा, हम जिस पौधे को रोपित करे उसे सुरक्षित और संरक्षित भी करे, समय-समय पर पानी, देशी खाद और जानवरों से बचाव के लिए ट्री-गार्ड लगाए, उन्होनें सामूहिक रूप से परिसर में कई प्रजातियों के पौध रोपित करते हुए कहाकि इसे आयरन गार्ड लगाकर सुरक्षित किया जाएगा, उक्त अवसर पर डिप्टी रेंजर धीरेंद्र यादव आए हुए गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आज जिस प्रकार तापमान बढ़ रहा है, उसके लिए हमें पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था तथा जो पौधे हाल में रोपित किये गये हैं उसे बचाने का संकल्प लेने का दिन है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here