अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी आयोजित

0
116

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर।समाज के कम संख्या वाले समुदायों के उत्थान के लिए उन्हें दिए गए विशेष अधिकारों से अवगत कराने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल रहे।
कस्बे के मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया और उसके चलते एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को संविधान द्वारा दिए गए विशेष अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बताते चलें कि भारतीय संविधान में मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध सहित अन्य कम संख्या में पाए जाने वाले सम्प्रदायों को अल्पसंख्यक समुदाय की श्रैणी में रखा गया है और उन्हें कुछ विशेषाधिकार दिए गए हैं।तभी से प्रत्येक वर्ष आज के दिन अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दौरान आयोजक मदरसा रहमानिया के प्रभारी प्रधानाचार्य अताउर्रहमान, रहमानिया इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा.रजिया सुल्ताना,मदरसा यादगार मोहम्मदी हुसैनी के जिम्मेदार नसीम आलम,मदरसा बाबा नूरे निजामी से मेराज उददीन, हाफिज रफीक, आकिल बिजनौरी,मास्टर सफीर,बीजेपी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अमरजीत सिंह अरोड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा से हिना परवीन सहित सभी स्कूलों के बच्चे और अध्यापक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here