मज़दूर दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई

0
21

इटावा। मजदूर दिवस पर पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सभी सम्मानित सदस्यों ने एक गोष्ठी आयोजित की।गोष्ठी का शुभारंभ शाखा के अध्यक्ष एवं पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डी टी सी सीबीएसई इटावा ने दीप प्रज्वलन कर एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव ने कहा हर वर्ष 1 मई को हम मजदूर दिवस(Labour Day)के रूप में मनाते हैं।यह दिन उन सभी मेहनतकश मजदूरों को सम्मान देने का दिन है,जो हमारे समाज और देश की नींव हैं।बिना मजदूरों के हम किसी भी विकास की कल्पना नहीं कर सकते।मजदूर दिवस की शुरुआत 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर से हुई थी, जब वहां के मजदूरों ने अपने काम के घंटे कम करने के लिए आंदोलन किया।

उनका संघर्ष रंग लाया और 8 घंटे काम का नियम बना।इसके बाद यह दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों के अधिकारों के प्रतीक के रूप में मनाया जाने लगा।हमारे देश में भी मजदूर वर्ग बहुत बड़ा है किसान,निर्माण कार्य में लगे लोग,फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूर ये सब हमारे देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं।लेकिन दुर्भाग्यवश,उन्हें वह सम्मान और सुविधाएं हमेशा नहीं मिलतीं,जिनके वे हकदार हैं।इसलिए,मजदूर दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें उनके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और उन्हें उचित वेतन,सम्मान और सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।इस अवसर पर डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता,नीलिमा चौधरी,डॉ अनुराग श्रीवास्तव,मौसमी पाल,पंकज चौहान एवं अंजू चौधरी उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here