Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

मानव अधिकारों से संबंधित दी गई जानकारी
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए छात्राओं को किया गया सम्मानित

ललितपुर। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ललितपुर सदर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खान इंस्पेक्टर जिया अफरोज खान, डा.राजकुमार जैन, गंधर्व सिंह लोधी (बाबूजी), हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, सुजान सिंह बुंदेला, जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक, सी.पी. सैनी (साईं भक्त), सुभाष यादव रिटायर्ड एस.आई., इदरीश खान रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल, विक्रम सिंह बुंदेला (नाती राजा), डा.आलोक जैन एवं नंदा अजीज कुरैशी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मधुर आवाज में राष्ट्रीय गान गाया गया एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पानरी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय आपदा करोना काल के दौरान शहर के सम्मानीय लोग जो आज हमारे बीच में नहीं है उनको याद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने मानव अधिकारों से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को देते हुए व्यक्ति के मूलभूत अधिकार क्या हैं उन प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं को सरकार के साथ मिलकर प्रयास करते हुए आम जनमानस को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने वक्तत्व में बताया कि 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस इतिहास के पन्नों में आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि आम जनमानस को जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार आज के दिन को समर्पित है। कार्यक्रम में मौलिक अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मानव अधिकार संघ के जिला अध्यक्ष रियाज मंसूरी, महासचिव भूपेंद्र सोनी, मोहम्मद जाकिर खान मास्टर, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, अब्दुल रहमान पूर्व पार्षद, डा.विनोद साहू, अजय जैन, नेहा जैन, कुलसुम बानो, साइना बानो, दीक्षा परमार, अरमान कुरैशी, हाजी इसरार उर्फ रानू, अनुवेंद्र सिंह बुंदेला (रानू राजा), सलीम अली, जमीर अहमद, संदेश परिहार, अजीज मंसूरी, नीरज झा, आयुष्मान, कृष्णपाल यादव, विक्की, दीपेश नामदेव, सोनू झा, रामू महाराज, महेश, संजय मस्ताना, राहुल, यूसुफ पठान, जावेद खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिमन्यु सिंह तोमर ने किया। अंत में आभार अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ के जिलाध्यक्ष रियाज मंसूरी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular