अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर उनकी जन्म जयन्ती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर मौजूद प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे एवं आजादी की रक्षा एवं राष्ट्र की एकता से सम्बन्धित संकल्प लिया। इस अवसर पर संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, स.मंजीत सिंह सलूजा, पं.संतोष शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को बधाई देते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पद चिह्नों पर चलने का आग्रह किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि आज का दिन भारतवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्प का दिहै। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुये देश के प्रति उनकी अतुलनीय योगदान की प्रशंसा करते हुये कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि कई देशों के लिए वह प्रेरणा स्रोत बने। उन्होंने अपनी योग्यता के दम पर कई देशों के लोगों को नागरिक अधिकार आंदोलन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के कार्य का दायरा सिर्फ आजादी के आंदोलन तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने एक बेहतरीन समाज और देश के निर्माण के हर पहलुओं पर काम किया, जो आज भी प्रासांगिक हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने किया। विचार गोष्ठी उपरान्त वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय के बड़े भाई बृजबिहारी उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पत्रकार साथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर ईश्वर से कामनायें कीं। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, राकेश शुक्ला, दिनेश संज्ञा, अजय बरया, अभय श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अबरार अली, शैलेष जैन पिंटू, संभव सिंघई, कुंदन पाल, अनंत सराफ, भगवत नारायण श्रोती, अमित संज्ञा, शिब्बू राठौर, नीतेश जैन बंटी, इमरान खान, संजय ताम्रकार, शत्रुघन शुक्ल, राममूर्ति तिवारी, जावेद अली, शहनाज, जयेश बादल, सोनम यादव, सुनील जैन, अभिषेक दीक्षित, महेन्द्र सिंह, अभिषेक सैनी, पुनीत सिंह परिहार, आकाश ताम्रकार, नवीन जैन, अशफाक कुरैशी, यशपाल सिंह परमार, कृष्णकांत सोनी आदि मौजूद रहे।