अवधनामा संवाददाता
साहिबजादों का बलिदान राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है : कन्हैया पासवान
महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है, वीर बाल दिवस : कुशवाहा
सिद्धार्थनगर। भाजपा जिला कार्यालय पर ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों की पवित्र स्मृतियो को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नमन किया।
भाजपा जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा ने कहा गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों ने देश और धर्म की रक्षा करने के लिए जो महान बलिदान दिया, उस महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है- “वीर बाल दिवस” आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कन्हैया पासवान ने कहा हर शिष्य ‘सिख’ है। जो भी गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धावनत है, वह अपने आप में एक ‘सिख’ है.. उन्होंने कहा साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उनके शौर्य, वीरता, समर्पण और बलिदान को कोटिशः नमन करता हूं।
इस अवसर पर क्षेत्रिय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवनाथ चौधरी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पांडेय, जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, तेजू विश्वकर्मा, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, सौरभ त्रिपाठी आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।