इटावा। ज्ञानस्थली ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने सर्दी के मौसम में पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए अभावग्रस्त मजदूर व राहगीरों को कंबल व अन्य वस्त्र वितरित किये।उन्होंने इस नेक कार्य में अपने पौत्र ज्योतिरादित्य यादव को सम्मिलित किया,जिससे आगे आने वाली भावी पीढ़ियाँ निस्वार्थ भाव को जान सकें तथा अपने जीवन में इस भाव को आचरित कर सकें।
Also read