साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट का निःस्वार्थ समर्पण
अमित शर्मा, साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थस्पक ने जब ये जाना कि मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर अपने पुत्र शोक से व्यथित हो कर ( जिनकी मृत्यु नशा लेने के कारण हुई थी, अक्टूबर माह मे ) “नशा – मुक्त समाज का निर्माण” नामक मिशन पर काम कर रहे हैं तो वो उनसे जाकर मिले और अपनी संस्था द्वारा उनके मिशन को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मिशन में सम्मलित होने वाले हर उम्र के व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जिसे 3.12.2020 को गांधी भवन, रेजीडेंसी के पास लखनऊ में एक कार्यक्रम में सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री आदित्यानाथ योगी जी को अमित शर्मा जी ने अपने साईं धाम मंदिर की पुस्तिका तथा समृती चिन्ह् भेंट स्वरूप दिया।
साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट ने हर एक प्रतिभागी को अपनी संस्था की तरफ से शुभकामना संदेश के साथ-साथ उसे प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट प्रदान करे और उनसे अनुरोध किया कि इसी मिशन की श्रंखला में आने वाले अगले अयोजन में अपने साथ हर एक प्रतिभागी अपने एक साथी को इस मिशन के साथ जोड़े, और उससे भी संकल्प कराए कि वो आजीवन कभी नशे का सेवन नहीं करेगा।
अमित शर्मा जी ने सांसद जी से आग्रह किया था कि वो इस कार्यक्रम में आने वाला सब प्रतिवेदन एवं भेंट खर्च निःस्वार्थ उठाएंगे, जिससे उनकी संस्था को उनके मिशन में हिस्सेदारी निभाने का सौभाग्य मिले।
साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट ने सांसद श्री कौशल किशोर जी से अनुरोध किया कि वे आगे भी उनकी संस्था द्वारा हर संभव मदद लेते रहें और मानवहित से संबंधित कार्यों में भागीदार बनाते रहें।
Also read