अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओ को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में 24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह के निर्देश पर संविलियन विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में छात्राओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओं के आत्मबल को मजबूत करेगा तथा इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के बाद बालिकाएं निर्भीक व मजबूत बनेगी।प्रशिक्षक शचीन्द्र नारायण दीक्षित द्वारा बालिकाओ को पंच,स्टांस, किक, स्ट्राइक, ब्लॉक, किक, अटैक, डिफेंस के स्किल, योग, व्यायाम, खेल व आत्मरक्षा किट बनाने व उनके प्रयोग का विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इंचार्ज प्रधानाध्यापक रजनीश मिश्रा,अनुदेशक कुलसूम जहाँ, नरेंद्र पाल, प्रियंका,पूनम वर्मा,मिथिलेश कुमारी,श्वेता गुप्ता सहित अंजलि,प्रतिभा शुक्ला, जास्मिन, वंदना, वर्षा, वर्तिका, साक्षी, डाली, ऋतु, निमान्शी,नीतू,निधि,भूमिका, फ़्रांशी, नैंसी, अमीर बानो, अंशिका आदि छात्राये मौजूद रही।