ललितपुर। शहर के आजाद चौक निवासी गल्ला के व्यापारी चक्रेश जैन ऐरा निधि जैन की सुपुत्री वंशिका जैन ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया था, जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षाफल घोषित होने के बाद वंशिका जैन का चयन क्लेट में हुआ है, जिसमें उनकी 650 वीं रैंक आयी है तो वहीं ऑल इंडिया ई.डब्लू.एस. में 40-वीं रैंक प्राप्त कर वंशिका जैन ने ललितपुर जनपद को गौरवांवित करने के साथ साथ अपने मां पिता का नाम रोशन किया है।
Also read