Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद के 18 प्रवक्ता एवं 01 सहायक अध्यापक का चयन

जनपद के 18 प्रवक्ता एवं 01 सहायक अध्यापक का चयन

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इसी क्रम मंे आज जनपद के 18 प्रवक्ता एवं 1 सहायक अध्यापक को पदस्थापना एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार सहारनपुर में किया गया, जिसमें निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जनपद के 18 प्रवक्ता एवं 01 सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। एनआईसी सभागार में हर्ष त्यागी, कन्हैया, शुभम कुमार, शुभम मित्तल, अंकित कुमार, संदीप भटनागर, विकास कुमार, प्रवेश कुमार, सौरभ अग्रवाल, अनिता, कु.सुरभी शर्मा, राधा, रीतु चौहान, कोकिल रानी तथा सिकन्दर आजम कुल 15 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि नव चयनित 19 अध्यापकों में से 11 को जनपद सहारनपुर में नियुक्ति मिली है। नियुक्ति स्थल का चयन पारदर्शिता के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से रैंकिंग को ध्यान में रखकर किया गया है। जनप्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान सभी नव चयनित शिक्षकों ने कहा कि उनका चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके के साथ उनकी योग्यता के अनुसार हुआ है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए सभी को मिठाई खिलाई एवं प्रदेश के विकास में सभी से सहयोग की बात कही। इस अवसर पर सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, विधायक शहर राजीव गुम्बर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त सहित नव नियुक्त प्रवक्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular