Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhजनपद स्तरीय प्रदर्शनी मे चयनित छात्र/छात्राओं किया प्रतिभाग

जनपद स्तरीय प्रदर्शनी मे चयनित छात्र/छात्राओं किया प्रतिभाग

आजमगढ़। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में चयनित छात्र/छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 25 जुलाई, 2025 को निर्धारित किया गया था । तत्क्रम में आज प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में किया गया, जिसमें इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में जनपद बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ से चयनित कुल 226 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रदर्शनी में जनपद से आये छात्र/छात्राओं द्वारा ड्राइवर स्लिप कन्ट्रोल सिस्टम, मल्टीपरपज वाकर, वुमेन डिफेन्स सैन्डल,आटोमैटिक स्पाइक ऐट ट्रैफिक आदि का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में जिलाधिकारी की तरफ से प्रतिनिधि के रुप में जिला विकास अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान (डी0एस0टी0), दिल्ली, जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (मा0) आजमगढ़ एवं प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शमा शेख प्रवक्ता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में सत्र 2023-24 में आजमगढ़ से स्वरित कुमार सिंह ने सोलर पावर रोबोट में, बलिया से अथर्व मिश्रा, इलेक्ट्रिक फोलडेबल स्वर्ड विथ जी0पी0एस0 ट्रैकर दी वुमेन सेफ्टी एवं मऊ से देवस्य ने रेनी वेदर सूज एवं सत्र 2024-25 में आजमगढ़ से हिमांशु मौर्या वाइस एक्टिवेटेड गार्ज डूर बलिया से शौर्य प्रताप विशेन, इलेक्ट्रोस्टेप सेल्फ डिफेन्स फार वुमेन, आदित्य कुमार पाण्डेय आटोमैटिक स्पाइक आफ ट्रैफिक, रितू कुमारी इमोवेटिव वैक्यूम स्ट्रीट क्लिनिंग मशीन, मऊ से अक्श राज मोशन एक्टिवेटेड स्क्रूव, लव कुमार स्मार्ट रोड सेफ्टी वीद बाइक राइड में चयनित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular