अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)| उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020 में जनपद ललितपुर के चयनित कृषि प्राविधिक सहायक (एग्रीकल्चर टेक्नीकल असिस्टेंट) अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र ज़ारी किये जाने हेतु मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया। उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020 में जनपद ललितपुर से विभिन्न अभ्यर्थियों का चयन कृषि प्राविधिक सहायक (एग्रीकल्चर टेक्नीकल असिस्टेंट) के पद पर किया गया था। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो जाने के बावजूद अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं की गयी, जिस कारण उक्त चयनित कृषि प्राविधिक सहायकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। कुछ माह पूर्व मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश के माध्यम से मुख्य मंत्री को एक ज्ञापन दिया था. जिसमें उनकी नियुक्ति अतिशीघ्र करने का अनुरोध किया गया था। इसके फलस्वरूप कार्यवाही पूर्ण कर पत्रावली कृषि निदेशालय को प्रेषित कर दी गयी थी। किन्तु निदेशालय से नियुक्ति पत्र अभी तक ज़ारी नहीं किये गए हैं.
मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञापन संख्या 03/2018 के आधीन कृषि प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी) की परीक्षा 2019 में आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम आयोग द्वारा 18 सितम्बर 2020 को घोषित किया गया था। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का परीक्षण पूर्ण कर लिया गया था. इसके उपरांत अनुपूरक सूची ज़ारी की गयी जिसके अभियर्थियों के अभिलेखों का भी परीक्षण किया जा चुका है। परिणाम के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के चयनित अभ्यर्थियों के साथ जनपद ललितपुर के लगभग चालीस युवकों व युवतियों का भी चयन किया गया है. परिणाम ज़ारी होने के आठ माह बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गयी है जबकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नियुक्ति परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद तीन महीनों के अंदर नियुक्ति हो जाना चाहिए। इस कारण सभी अभ्यर्थी में निराशा हैं. उक्त ज्ञापन के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों ने यह भी कहा कि लगभग सभी चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके सहारे पर उनका परिवार है लेकिन कोविड १९ के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस अवसर पर आयुष कटारे, हेमंत साहू, योगेश द्वेदी, पारस झा, भूपेंद्र सेन, आदित्य शुक्ल, अंगद, शुभम कुमार, रिफाह परवीन, प्रतिभा सिंह, ऋतू साहू, रूचि पंथ, दीप्ति वर्मा, अपूर्वा जैन, वीणा तिवारी, पूनम जैन, अंजलि यादव, निशिल जैन, स्नेह जायसवाल, स्वेक्षा सोनी, अंकिता, मिनी साहू, ऋचा पुरोहित, कल्पना परिहार, रेखा कुशवाहा, नंदिनी तिवारी, उत्तरा यादव, कृष्णा यादव, अंकिता नायक, अंजुलिका सेन, अंशु, हर्षिता मिश्रा, प्रियंका साहू, सपना राजपूत, जूही दुबे, अर्चना, अनुपमा यादव, आयुषी आदि उपस्थित रहे.