गांव में दो अजगर देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

0
103

अवधनामा संवाददाता 

इटियाथोक/गोंडा इटियाथोक थाना क्षेत्र के कठौवा गांव में कुछ ही घंटों के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर विशालकाय दो अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया।कुुुआंंना रेंज वन क्षेत्र के गांव कठौवा में सोमवार सायं प्राथमिक पाठशाला के पास एक विशाल अजगर दिखाई दिया।जिसे देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन कर्मियों को दी गई। तभी गांव के ही कोरिया बाग के पास से एक और अजगर निकलने की सूचना मिली। वन दरोगा ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मौके पर वनरक्षक स्वामीनाथ, वाचर सुग्रीव, रामू व रामसेवक ने ग्रामीणों की मदद से दोनों अजगरों का रेस्क्यू कर देर रात कुआनां वन क्षेत्र के रमवापुर हरदो पट्टी जंगल में छोड़ दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here