अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम को देखकर कब्जेदार ने झोपड़ी में अंदर से आग लगा दी। टीम जब तक कुछ समझ पाती तब तक कब्जेदार झोपड़ी से भाग निकला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू की है।
जानकारी के अनुसार कोठी कस्बे में अचकामउ रोड पर किसान सेवा केंद्र के पास बेशकीमती ग्राम समाज की बंजर जमीन काफी दिनों से रिक्त पड़ी है। जिस पर अब जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी प्रस्तावित है। लेकिन कस्बे के ही निवासी लाल बहादुर मामाराम, शेखर ने अपनी-अपनी झोपड़िया बनाकर कब्जा कर रखा था। 10 माह पूर्व राजस्व विभाग ने कब्जा हटवाया था परंतु कब्जेदार ने फिर कब्जा कर लिया था। बुधवार को जल जीवन मिशन की टीम व राजस्व विभाग के हरिशंकर राजस्व निरीक्षक, रामसेवक राजस्व निरीक्षक, कोठी राजस्व निरीक्षक प्रत्यूष गुंजन सिंह दोपहर बाद कब्जा हटवाने पुलिस के साथ पहुंचे थे। उतने में ही टीम को देखकर लाल बहादुर ने झोपड़ी के अंदर आग लगा दी। टीम में अफरा-तफरी मच गई आग जलती देख पुलिस वाले बुझाने की कोशिश करने लगे। इस बीच कब्जेदार झोपड़ी से भाग निकला आग की सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने कब्जेदार लाल बहादुर, मामाराम, शेखर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
राजस्व निरीक्षक कोठी प्रत्यूष गुंजन सिंह ने बताया कि कई बार कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया परंतु यह मान नहीं रहा था। आज कब्जा हटाते समय आरोपी झोपड़ी में आग लगाकर भाग निकला।