लोगो की परेशानी के देखते हुए बैंकों का समय बढ़ाने की मांग

0
102

Seeing the problems of the people, the demand of the banks to extend the time

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर। (Lalitpur) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को आर्थिक परेशानियों से न गुजरना पड़े इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बैंक खोले जा रहे हैं। लेकिन अल्प समय में बैंकों में लेन-देन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। इस भीड़ को लेकर कोरोना संक्रमण फैलाने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि बैंकों के बाहर जमा होने वाली भीड़ में सोशल डिस्टेंश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। बैंक में आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार अबरार अली ने एक पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये बैंकों का कार्य समय बढ़ाये जाने की मांग उठायी है। उन्होंने डीएम को भेजे पत्र में अवगत कराया कि बैंकों की कार्य समय अवधि कम करने से बैंकों में भीड़ लग रही है। बैंकों के बाहर लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं। जिससे फिजिकल डिस्टेंस खत्म हो गया है। संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने डीएम से बैंकों की समयावधि पूर्व की भाति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बढ़ाने की मांग उठायी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here