Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeInternationalहाथ से जाती सत्ता को देख खराब हो गया है दिमाग, इमरान...

हाथ से जाती सत्ता को देख खराब हो गया है दिमाग, इमरान खान पर मरयम ने कसा तंज

इस्लामाबाद। विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष (Vice president) मरयम नवाज (Maryam Nawaz) ने शनिवार को इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधा और कहा कि हाथ से जाती सत्ता को देख प्रधानमंत्री का दिमाग खराब हो गया है। यही नहीं मरयम ने इमरान खान को भारत जाकर रहने की सलाह तक दे डाली।

शुक्रवार को देश के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए मरयम ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि कोई और नहीं बल्कि उनकी पार्टी ने उन्हें सत्ता से निकाल दिया। मरयम ने कहा कि यदि इमरान खान भारत को इतना पसंद करते हैं तो उन्हें पाकिस्तान को छोड़ देना चाहिए और वहीं रहना चाहिए। मरयम ने कहा कि जिस भारत के बारे में इमरान खान बात कर रहे हैं वहां विभिन्न प्रधानमंत्रियों के खिलाफ 27 अविश्वास प्रस्ताव आ चुका लेकिन किसी ने संविधान, लोकतंत्र व नीतियों के साथ खिलवाड़ नहीं किया था।

मरयम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि एक वोट से सत्ता खोने वाले वाजपेयी ने आपकी तरह देश, संविधान और राष्ट्र को बंधक नहीं बनाया था। उन्होंने लिखा है, ‘यह पहली बार है जब मैंने किसी को सत्ता के लिए इस तरह रोते गिड़गिड़ाते देखा है।’ उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ सहयोगियों के अलग होने के बाद इमरान खान की कुर्सी खतरे में आ गई है। PTI के कई सदस्य भी इमरान खान से बागी भी हो गए हैं।

बता दें कि इमरान खान ने एक बार फिर भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत को खुद्दार देश बताया और कहा कि उसके खिलाफ साजिश करने की किसी की जुर्रत नहीं है। इमरान खान ने कहा, ‘भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है और बाहरी ताकत उसे हुक्म नहीं दे सकती कि क्या करना है और क्या नहीं।’ उन्होंने रविवार की शाम लोगों से सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को भी कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular