भीड़ देख कोरोना ने कसा किनारा, सोशल डिस्टेशिग का नही हुआ पालन

0
117
  • गहमा गहमी के वीच प्रत्यासियो ने किया नामांकन
Seeing the crowd, Corona tightened up, social distancing was not followed.
अवधनामा संवाददाता
रूद्रपुर देवरिया। (Devariya)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रुद्रपुर विकासखंड पर कोविड-19 का ध्यान रखते हुए गहमागहमी के बीच प्रथम दिन पर्चा दाखिल किया गया जिसमें नामांकन में प्रत्याशी व एक प्रस्तावक ही अन्दर गये बब्लॉक के गेट नंबर 1 पर पुलिस द्वारा चेकिंग व  मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान ही प्रत्याशी अंदर प्रवेश कर सके
मालूम हो कि विकासखंड में 86 ग्राम पंचायत है जहां न्याय पंचायत वार्ड 13 काउंटर बनाए गए थे जिसे न्याय  पंचायत वार प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावक के साथ पर्चा दाखिला किये
इस दौरान एसडीएम संजीव उपाध्याय क्षेत्राधिकारी अंबिका प्रसाद तहसीलदार वंशराज  राम विकासखंड परिसर में बनाए गए काउंटर पर भ्रमण कर जायजा लेते रहे  निगरानी हेतु हर काउन्टर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे जिसकी मानिटरीग एसडीएम व विकास खंड अधिकारी स्वंय कर रहे थे
 विकासखंड रुद्रपुर के वनाये गये चुनाव अधिकारी अजय कुमार सिह के अनुसार आज प्रधान 499 वी डी सी के391 व ग्रा .प .स,के 188 प्रत्यासियो ने  पर्चा दाखिला किया गया
इस दिन प्रधान के 24 ग्रा पं स के 155 वी डी सी क 20 पर्चा की विक्री की गयी
बताते चलें कि कोरोना महामारी है जहा देश  सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाना जरूरी है परंतु नामाकन उमड़े के भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हजारों की भीड़ एक साथ उमड़ी जहां लोगों को कोरोना का तनिक भी नहीं भय नही थे
*घुंघट में आई प्रत्याशी के प्रतिनिधियों ने किया नामांकन* आज मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन महिलाएं घुंघट में आई जहा उनके प्रतिनिधियों ने नामांकन किया डाला न्याय पंचायत निवासी मीना देवी ने अपने पति जितेंद्र के साथ पर्चा दाखिला किया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here