मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : जिलाधिकारी

0
99

 

Security arrangements will be made for security at counting places: District Magistrate

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj)  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को बैठक करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को 02 मई, 2021 को होने वाली मतगणना से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराते हुए उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, वैरीकेंटिंग, जाली लगाये जाने, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, एनाउंसमेंट के लिए स्पीकर की व्यवस्था, फागिंग सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के 48 घण्टें पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिये जाने के उपरांत मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक मतगणना केन्द्रों पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि मास्क लगाने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना केन्द्र के बाहर भीड़ किसी भी दशा में न एकत्रित होने पायें। जिस व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण जैसे-बुखार, जुखाम आदि हो, उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति न दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जुलूस नहीं निकालेंगे। डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मतगणना स्थल पर किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठा न होने पायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0पी0 सिंह, एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here