अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो ) लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये अधिकारी-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
वही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिए गए , इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधान सभा उप निर्वाचन,2024 की प्रक्रिया की निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों का परम दायित्व है, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जाये, सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल में एम0पी0एस0 ऐप मतदाता प्रतिशत की जानकारी हेतु अनिवार्य रूप से अपलोड कर लें, जिससे कि मतदान दिवस पर मतदाता प्रतिशत की जानकारी समय से हो सके, उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा किसी का अतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा, इस प्रकार की यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल के साथ प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य, पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों का विश्वास बना रहे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रणाली के बारे में आप सभी पूर्व से ही अवगत हैं कि प्रश्नगत चुनाव में जनपद में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/वीवीपीएटी के माध्यम से किया जाना हैं। ईवीएम में मतदान की प्रक्रिया बहुत सरल तथा तीव्र हैं। यद्यपि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की यंत्रावली तथा संचालन काफी सरल है, किन्तु संचालन हेतु विहित प्रक्रियाओं, मशीन में उपलब्ध विभिन्न बटनों तथा स्विचों के बारे में विधिवत जानकारी उपलब्ध है। मतदेय स्थल के आस-पास स्थानीय फोन व कुछ स्थानीय व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर भी नोट कर लें व उस फोन धारक से सम्पर्क स्थापित कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपके क्षेत्र से आप द्वारा तत्काल सम्पर्क किया जा सके। इस प्रकार मतदान हेतु आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये प्रातः 07ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ करा दिया जाय। सेक्टर के सभी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रारम्भ होने की सूचना विलम्बतम् प्रातः 8.00 बजे तक आर0टी0 सेट के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को देंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण को दिशा निर्देश दिए गए हैं।