अवधनामा संवाददाता
दीदारगंज,आजमगढ़। दीदारगंज थाना पर तैनात अपराध निरीक्षक अनुराग कुमार व कांस्टेबल राहुल राज के द्वारा गैंगस्टर मुकदमें में वांछित अभियुक्त राजन राम पुत्र राजेंद्र निवासी महादेवा पारा थाना मेंहनगर, आजमगढ़ के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस ग्रामीणों के समक्ष चस्पा की गई। अपराध निरीक्षक दीदारगंज अनुराग कुमार ने बताया कि सरायमीर थाने से गैंगस्टर के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त राजन राम के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई है, अगर न्यायालय के दिए हुए समय पर अभियुक्त हाजिर नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।