बढ़नी ब्लॉक में अंगद के पाँव की तरह विगत 8 वर्षों से जमे सचिव काट रहे मौज
बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक में स्थानांतरण नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने कार्यकाल से अधिक समय व्यतीत करने के बाद भी विभागीय रहमोकरम पर विगत आठ वर्षों से सचिव कुंडली मारकर बैठे है और मौज काट रहे है।
जानकार सूत्रों की माने तो एक ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिवों को अधिकतम पांच वर्षों की तैनाती का विधान बताया जाता है। किन्तु बताते है कि बढ़नी ब्लॉक में दो सचिव विगत मार्च 2017 से अर्थात आठ वर्षों से कुंडली मारकर बैठे है और मौज काट रहे हैं जिसमें से एक सचिव को अभी हाल ही में ब्लॉक क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और दूसरा सचिव विभागीय रहमोकरम पर 2 क्लस्टर के ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के विकास की इबारत लिख रहा है। क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए स्थानांतरण नियमों की धज्जियां उड़ाने में कहीं न कही कतिपय ऊंची कुर्सी पर बैठने वाले लोग ही जिम्मेदार हैं जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है।