स्वच्छ भारत अभियान को नहीं मानते है सहकारी गन्ना समिति मोहम्मदी के सचिव

0
1500

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी- सहकारी गन्ना समिति मोहम्मदी के सचिव स्वच्छ भारत अभियान को नहीं मानते सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण में बरसात का पानी गडढों में भर जाने से तालाब जैसे हालात हैं जहां पर पूछताछ केंद्र बना हुआ है उसके सामने भी दलदल व पानी भरा हुआ है किसानों के लिए पानी पीने के लिए जहां पर वाटर कूलर लगा हुआ है उसके आसपास भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि समिति के सचिव महोदय स्वच्छ भारत अभियान के लिए कितने संवेदनशील हैं। बरसात का पानी भर जाने से मच्छर वह गंदगी का अंबार है चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास व कूड़ा पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरपुर राजा निवासी एक विधवा महिला पिछले एक साल से अपना सट्टा बनवाने के लिए चक्कर रही है, समिति के सचिव व कर्मचारी कभी ऑनलाइन कभी सर्वे कभी रसीद कटवाने के नाम पर टालते ही जा रहे हैं। जब इस संबंध में सहकारी गन्ना विकास समिति मोहम्मदी के सचिव संजय कुमार सिंह से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है इसकी व्यवस्था की जाएगी समय आने पर बजट आएगा फिर मिट्टी गिराई जाएगी फिर इस तालाब के पानी से निजात मिलेगी और जब उनसे पूछा गया कि वाटर कूलर के पास कूड़े के बारे में तो बोले कि हम अभी नए-नए सभी व्यवस्थाएं देखी जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here