Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeसचिव ने जिला कारागार के महिला बैरक का औचक निरक्षण किया

सचिव ने जिला कारागार के महिला बैरक का औचक निरक्षण किया

सोनभद्र।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम के आदेश पर आज डीएलएसए के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने आज जिला कारागार घुरमा में महिला बैरक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बन्दियों से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही महिला बन्दियों के साथ रह रहे उनके बच्चो को व जेल मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार का भी निरक्षण कर उन्होंने बताया कि जेल में निरुद्ध महिला बन्दियों को उनके अधिकार व विधिक साक्षरता के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने कारागार में चल रहे विभन्न कार्यक्रमो जैसे योगा ,आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी लेकर जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश दिए ताकि जेल में निरुद्ध बन्दियों को समय  से समुचित  विधिक सहायता प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक जेपी दुबे, डिप्टीजेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ , चिकित्सक  डॉएपी सिंह पीएलवी राजन चौबे उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular