ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हमीरपुर/08 मई 2024

0
175

अवधनामा संवाददाता 

हमीरपुर :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में  दिनॉक 08.05.2024 को समय मध्याह 12ः00 बजे सामान्य व्यय प्रेक्षक  प्रियंका दास की अध्यक्षता में रिटर्निंग आफीसर/जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा 47-संसदीय लोक सभा (सामान्य) हमीरपुर हेतु ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। द्वितीय रैण्डमाइ्रजेशन उपरान्त 228-हमीरपुर विधानसभा हेतु बी0यू0 सी0यू0 तथा वी0वी0 पैट प्रत्येक की संख्या 455 एलॉट की गयी इसी प्रकार 229-राठ विधानसभा (अनु0जा0) के लिए वी0यू0, सी0यू0,वी0वी0 पैट प्रत्येक की संख्या-442, 230-महोबा हेतु वी0यू0, सी0यू0,वी0वी0 पैट प्रत्येक की संख्या 332,231 चरखारी विधानसभा हेतु वी0यू0,सी0यू0, वी0वी0 पैट प्रत्येक की संख्या 400 तथा 232-तिदंवारी हेतु बी0यू0,सी0यू0, वी0वी0 पैट प्रत्येक की संख्या 346 आवंटित की गई। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के दौरान 228-हमीरपुर विधानसभा के लिए बी0यू0 127,सी0यू0 127 तथा वी0वी0 पैट 163, 229-राठ (अनु0जा0) विधानसभा के लिए बी0यू0 123,सी0यू0 123 तथा वी0वी0 पैट 159 मशीन, 230-महोबा विधानसभा के लिए बी0यू0 92 सी0यू092,वी0वी0 पैट 116 मशीन, 231 चरखारी विधानसभा हेतु बी0यू0 112, सी0यू0 112 तथा वी0वी0 पैट 140 मशीन, 232-तिदंवारी विधानसभा हेतु बी0यू0 96, सी0यू0 96 तथा वी0वी0 पैट की 121 मशीने रिजर्ब में रखी गई है।

द्वितीय रैण्डमाइजेशन में मुख्यत ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का विधानसभा में बूथवार मशीनों का आवंटन किया जाता है। यदि कमीशनिंग प्रक्रिया तथा मॉकपोल का वास्तविक मतदान के दौरान किसी मशीन में कोई समस्या पाई जाती है तो रिजर्ब मशीनों से उनका प्रतिस्थापन किया जाता है, जिनका पूरा विरण रखा जाता है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी प्रत्याशियों/एजेण्टों को ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट प्रथम रैण्डमाइजेशन तथा ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट द्वितीय रैण्डमाईजेशन की प्रतियॉे भी उपलब्ध करायी गयीं और विस्तारपूर्वक ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयरहाउस तथा एन0आई0सी0 के पास स्थित ट्रेनिंग ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट स्ट्रांग रूम के बारे में तथा जी0पी0एस0 युक्त वाहनों द्वारा इन मशीनों के सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मशीनों की निकासी तथा जमा करने के वक्त स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को भेजने का कष्ट करें एवं कृषि उत्पादन मण्डी समिति भरूआ सुमेरपुर में कमीशनिंग के दौरान भी स्वयं/एजेण्ट को जरूर भेजे। कमीशनिंग के दौरान 5 प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट डालकर देखा जाता है। यदि कोई उममीदवार किसी विशेष ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट का चयन करता है तो उसको भी कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान वोट डालकर चेक किया जायेगा।
इस दौरान सभी उम्मीदवारों को स्वयं/एजेण्ट जरूर उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया गया, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा पोस्टल बैलेट ई0डी0सी0 फॅसिलिटेशन सेन्टर एवं ई0टी0पी0बी0एस0 मतदान प्रक्रिया की वारीकियों से भी सभी उम्मीदवारों तथा उनके एजेन्टों को अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विजय शंकर तिवारी, हमीरपुर, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) सुरेश कुमार,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव समस्त ए0आर0ओ0,डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम,डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार,एन0आई0सी0 प्रभारी हमीरपुर,महोबा तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here