लखनऊ दिनांक 31.10.2020:– सत्र 2020-21 की बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर में द्वितीय मेरिट सूची को महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है जिसको महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर देखा जा सकता है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रवेश समिति के निदेशक, डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब ने बताया कि बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर मेें प्रवेश के लिये द्वितीय मेरिट सूची के सभी चयनित अभ्यर्थी अपना प्रवेश शुल्क महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर जाकर H.D.F.C. Bank में आनलाइन विधि से दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 से 07 नवम्बर, 2020 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन पद्धति से संचालित हो रही है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड, परिसर पर सम्बन्धित काउंटर पर प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिये ई-मेल आई0डी0-admissions@ shiapgcollege.ac.in व हेल्पलाइन नम्बर- 8090578428 से सम्पर्क कर सकते हैं।
Also read